मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- लहंगपुर। लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर निवासी एक युवक रात गांव के पास ही संदिग्ध परिस्थितियों में बाणसागर नहर में युवक गिर गया। नहर में पानी कम था। पत्थर से चोट लगने से वह अचेत हो गया था। सुबह अचेतावस्था में युवक नहर में मिला। वाराणसी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लहंगपुर चौकी क्षेत्र के देवरी उत्तर निवासी 35 वर्षीय चंदन पुत्र दुखरन काम के सिलसिले में कानपुर गया था। वहां काम ने मिलने पर वापस लौट आया। रात वह पैदल ही अपने घर जा रहा था। गांव के पास ही अंधेरा होने से वह संदिग्ध हाल में बाणसागर नहर में गिर गया। नहर में पानी कम था। पत्थर से युवक के सिर में चोट आई। जिससे वह अचेत हो गया। रातभर नहर में युवक पड़ा रहा। सुबह आस-पास के लोगों ने नहर में युवक को अ...