हापुड़, जनवरी 25 -- नगर के स्याना रोड बस अड्डे में खड़ी बस में चालक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ के गांव खलिया निवासी राजू 32 वर्ष बुलंदशहर गढ़ के लिए चलने वाली बस के चालक थे। रोजमर्रा के भांति शुक्रवार की रात को वह बस से सवारी लेकर गढ़ पहुंचे और बस को अड्डे में खड़ी कर दी। बताया गया है कि शनिवार की सुबह को बस का अन्य स्टाफ बस में पहुंचा तो देखा कि राजू मृत पड़ा हुआ है। उसको मृत देखकर स्टाफ के पैरो तले जमीन खिसक गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...