महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर टोला पुरैनिहा में बाहर से बंद कमरे में एक 32 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है। पुरैनिहा निवासी दीपक पासवान( 32) पुत्र तीरथ पासवान माता-पिता व भाई से अलग रहकर चेन्नई में जाकर मेहनत मजदूरी करता था। अभी एक सप्ताह पहले वह चेन्नई से कमाकर अपने घर आया था। बताया जा रहा है कि उसका पत्नी से विवाद हुआ था। सोमवार की सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो उसके पिता तीरथ ने खिड़की के रास्ते देखा तो वह मरा पड़ा था। सूचना पर खोरिया चौकी इंचार्ज चन्दन खरवार, कांस्टेबल अशोक यादव, अरविन्द कन्नौजिया, राकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ...