मिर्जापुर, जनवरी 20 -- ड्रमंडगंज (मिर्जापुर)। क्षेत्र के सेमरा कलां गांव में सोमवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर विवाहिता ने जान दे दी।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सेमरा कलां गांव निवासी बृजेश कुमार पांडेय की 25 वर्षीया पत्नी प्रिया पांडेय शुक्रवार की रात घर में परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई।पति बृजेश भी मंदिर प्रबंधक ज्ञान चंद शुक्ल के साथ घर पर खाना खाने के बाद उन्हें पहुंचाने गड़बड़ा गांव स्थित शीतला मंदिर पर चला गया।देर रात एक बजे मंदिर से घर पहुंचने पर पति कमरे के भीतर गया तो पत्नी को पंखे से लटकते देखा होश उड़ गया। वहीं मृतका का दो वर्षीय पुत्र अथर्व बेड पर सो रहा था। बृजेश की चीख-पुकार सुनकर घर में सो रहे परिजन जाग उठे और मौके पर पहुंच व...