देवरिया, फरवरी 15 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र के भठवां तिवारी में शुक्रवार की रात का एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। शव को फंदे से लटकता हुआ देख उसके बच्चे देर रात को चिल्लाने लगे, आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे परिजन शव को फंदे से लटकता हुआ देख दंग रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के धर्मखोर करन निवासी हरिकांत कुशवाहा की बेटी शकुन्तला देवी(30) की शादी आठ वर्ष पूर्व क्षेत्र के भठवां तिवारी निवासी कृष्णमुरारी कुशवाहा के साथ हुई थी। कृष्णमुरारी रोजी-रोटी की तलाश में दुबई गए हुए हैं। शकुन्तला परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही रहती थी, उसके दो बेटे यश (5) व पूर्व (3 वर्ष) हैं । परिजनों की मानें तो शुक्रवार की रात को रोज की भांति भोज...