प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- कुंडा, संवाददाता। विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। ससुरालीजन उसे नीचे उतारकर सीएचसी लाए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मायके वाले पहुंचे तो बेटी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। यह देख ससुराल वाले वहां से भाग निकले। मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ बेटी की हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। महेशगंज थाना क्षेत्र के सिखौनी रायगढ़ गांव निवासी 21 वर्षीय अंजली पटेल पुत्री रोशन लाल पटेल की शादी 28 फरवरी 2025 को सूरज पटेल पुत्र राम सेवक पटेल निवासी खेमीपुर कुंडा के साथ हुई थी। शनिवार को अंजली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। ससुरालवाले उसे सीएचसी लाए। सीएचसी में डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत ...