सोनभद्र, सितम्बर 9 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के परसिया गांव के हरदी मजरे में सोमवार की रात महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुबह इसकी जानकारी होने पर घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई है। क्षेत्र के परसिया के हरदी मजरा निवासी रमेश की 30 वर्षीय पत्नी रमिता देवी मूल रूप से हलिया थाना क्षेत्र के अहूगी कला गांव के टिकूरी बस्ती की रहने वाली थी। खेती-बारी करने के लिए स्वसुर हीरामनि व सास अवधराजी व दो बच्चों के साथ पाही परसिया गांव के हरदी मजरे में घर बनाकर थी।सोमवार की रात में खाना खाने के बाद रमिता अपने कमरे में दरवाजा बंद कर बड़ेर में नायलान का रस्सी बांध झुल गई l सुबह नायलॉन की रस्सी के फंदे पर रमिता को लटकता देख परिजन स...