बाराबंकी, फरवरी 17 -- रामसनेहीघाट। थाना क्षेत्र के तुला का पुरवा मजरे के सनौली गांव में रविवार को विवाहिता का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। इस घटना के बाद मृतका के पति सहित परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने दहेज के लिए पीट-पीट कर बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोठी थाना क्षेत्र के बिंदिया मऊ गांव निवासी मृतका के भाई रंजीत कुमार के मुताबिक उसने अपनी बहन महिमा रावत की शादी दो मार्च 2024 को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के तुला का पुरवा मजरे के सनौली गांव निवासी देशराज रावत उर्फ बबलू के संग हुई थी। विवाह सामूहिक विवाह योजना के दौरान हुई थी। विवाह के दौरान सरकारी व्यवस्था के तहत दान दहेज मिला था। बाद में...