श्रावस्ती, दिसम्बर 4 -- गिलौला, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई। जिसका शव गांव के बाहर पेड़ से फांसी के फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी अर्चना देवी (20) पुत्री सत्यदेव प्रजापति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह गांव के बाहर पेड़ में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। बताया जाता है कि अर्चना बुधवार की रात खाना खान के बाद अपनी मां के साथ सोई हुई थी। आधी रात के बाद मां की नींद खुली तो वह बिस्तर पर नहीं थी। जिसकी जानकारी मां ने परिजनों को दी। परिजन अर्चना की तलाश करने लगे। भोर में अर्चना का शव गांव के बाहर पेड़ में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मैके पर पहुंची डायल 112 ...