रुद्रपुर, अगस्त 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बगवाड़ा चौकी क्षेत्र के भमरौला त्रिवेणी कॉलोनी में शुक्रवार शाम 27 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला मायके में रह रही थी। शुक्रवार शाम बगवाड़ा चौकी पर तैनात कांस्टेबल दिलीप कुमार को एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी कि भमरौला त्रिवेणी कॉलोनी में एक महिला ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर चौकी प्रभारी सुरेंद्र रिंगवाल, कांस्टेबल दिलीप कुमार को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान पूजा पत्नी रवि, निवासी भूरारानी के रूप में हुई है, जो मायके में रह रही थी। शाम को घर में कोई परिजन मौजूद नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या ...