कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चितहां गांव के निवासी अविनाश पुत्र सत्तन (35) की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटका पाया गया। यह घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के चखनी भोज ग्रामसभा के अंचल छपरा की बताई जा रही है। शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे अविनाश अपनी ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अविनाश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को मौत का संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगा। परिजनों ने बताया कि अविनाश की यह दूसरी शा...