अयोध्या, दिसम्बर 7 -- अयोध्या,संवाददाता। जनपद अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत डीह पूरे बीरबल के मजरे पूरे हुलास में रविवार को एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मृतक के पिता अलगू ने बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे 16 वर्षीय बेटा राम आशीष साथ में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था,जबकि वह बरामदे में सो गए थे। सुबह जब कई बार आवाज देने पर भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वे छत पर चढ़कर रोशनदान से झांककर देखा। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। राम आशीष पंखे के हुक से फंदे के सहारे लटका था। शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और...