रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व्यक्ति मूल रूप से बिहार का रहने वाले था, अकेले किराये पर रहकर मजदूरी करता था। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के ए-61 ब्लॉक ए, वार्ड 3 में एक किरायेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर थाना पुलिस, फील्ड यूनिट व डायल 112 की टीम पहुंची। मकान मालिक अनुकूल चक्रवर्ती ने पुलिस को बताया कि उसका किरायेदार 45 वर्षीय शिवकुमार पुत्र कृष्ण मोहन दास निवासी लगमा जिला दरभंगा (बिहार) कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसका उसे फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय भेजा, ज...