अयोध्या, सितम्बर 29 -- अमानीगंज। थाना खंडासा के अमावा सूफी गांव में रविवार दोपहर विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। जानकारी के मुताबिक मृतका खुशबू (26) पत्नी सूरज का मायका कोतवाली रुदौली के रहीमगंज में है। मृतका का विवाह 2018 में हुआ था, एक वर्ष का छोटा बेटा है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...