देवरिया, नवम्बर 20 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की शाम को एक विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। शव को फंदे से लटकता परिजन दंग रह गए और चीखने- चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं विवाहिता के पति व ससुर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। बरियारपुर के लगंडा निवासी अनुराधा चौरसिया(22) पत्नी अमरेन्द्र चौरसिया की शादी आठ माह पूर्व हुई थी। स्थानीय लोगों की मानें तो मंगलवार की शाम अनुराधा व उसके पति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद अमरेंद्र चौराहे की तरफ चला गया। कुछ देर बाद जब वह घर लौटा तो अनुराधा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खटखट...