मिर्जापुर, जून 22 -- अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्ति नगर मार्ग पर स्थित हिनौता गांव (लखनियादरी) के समीप रविवार को एक रेस्टोरेंट का मैनेजर संदिग्ध परिस्थितियों में रेस्टोरेंट के किचन में फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने फंदे पर लटते मैनेजर को नीचे उतरवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले गई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की पड़ताल में जुट गई है। अहरौरा थानाध्यक्ष अजय सेठ के अनुसार रेस्टोरेंट में 48 वर्षीय ललित तिवारी पुत्र दिवाकर लाल तिवारी निवासी मतुवा, सुरईया लहरपुर सीतापुर मैनेजर पद पर कार्यरत थे। रविवार को सुबह रेस्टोरेंट के किचन मे फंदे से लटकता हुआ शव मिला । रेस्टोरेंट के किचन स्टॉफ के अनुसार ललित सुबह उठने के बाद टहलते हुए किचन की तरफ ...