श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- इकौना, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौवा सुमाल के मजरा गुलवरिया बढई पुरवा निवासी मनोज कुमार (30) पुत्र गुल्ले दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। चार वर्ष पूर्व उसकी पत्नी के चले जाने से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। संदिग्ध परिस्थितियों में मनोज का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने फोन से इकौना पुलिस को दी। सूचना पर इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किया। साथ ही पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के ल...