बाराबंकी, मई 4 -- टिकैतनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम लोढ़ेमऊ मजरे डेरेराजा में रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्राम लोढ़ेमऊ मजरे डेरेराजा निवासी सीमा (25) पत्नी शिवकुमार का शव रविवार सुबह घर के भीतर कमरे में छत के हुक से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला। परिजनों का कहना है कि जब सुबह काफी देर तक बहू सीमा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका हुई। इस पर कमरे के दरवाजे की बेलन तोड़ दी लेकिन कमरे के भीतर का नजारा देखते ही उन सभी के होश उड़ गए। सीमा का शव फंदे से लटका था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। हत्या का आरोप: सीम...