रायबरेली, दिसम्बर 17 -- रायबरेली।सरेनी थाना क्षेत्र के पसनखेड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मृतका की पहचान शिवानी पुत्र स्व. अंगनू के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शिवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना के कई घंटे बाद तक परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि घर में मौजूद 12 वर्षीय भाई अरुण ने ही अकेले फंदे को काटकर बहन के शव को नीचे उतारा। बाद में ग्रामीणों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है ...