बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- रामसनेहीघाट। कोतवाली क्षेत्र के अंगदपुर गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फंदा लगाया था। युवक की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने सोमवार को गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अंगदपुर मजरे नारायणपुर निवासी गुरशरण (24) पुत्र परशुराम ने किसी बात से नाराज होकर शुक्रवार को फंदा लगाया था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...