संभल, दिसम्बर 1 -- थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकूनी निवासी और प्राथमिक विद्यालय फैय्याज नगर (अमरोहा) में तैनात प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार (38) की सोमवार तड़के संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव झेल रहे थे, जिस पर एसआईआर में सहायक बीएलओ की ड्यूटी ने और दबाव बढ़ा दिया था। बताया गया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब उनकी पत्नी प्रतिभा ने उन्हें नींद से जगाने की कोशिश की, तो अरविंद कुमार मृत अवस्था में मिले। मृतक के भाई रोहित ने बताया कि अरविंद पिछले दो-तीन दिनों से गहरे अवसाद में थे और लगातार तनाव की शिकायत कर रहे थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अरविंद अपने पीछे एक बेटा लविश (10 वर्ष) और बेटी गरिमा (13 वर्ष) छोड़ गए हैं। घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। थान...