सोनभद्र, जनवरी 5 -- सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव में सोमवार की अल सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। जोगिनी गांव निवासी 26 वर्षीय विकास बिंद पुत्र हेमनाथ रात में खाना खाने के बाद वह सोने चला गया। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उसका शव घर के बगल में ही स्थित पेड़ से गमछे के सहारे लटक रहा था। युवक की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...