सोनभद्र, जुलाई 19 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में पीआरडी जवान का शव शनिवार की सुबह उसके घर से कुछ दूर एक पेड़ में रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दिघुल गांव निवासी 52 वर्षीय रघुवर प्रसाद पुत्र चतुरी, पीआरडी के जवान थे। जिनकी तैनात बीजपुर थाना क्षेत्र में एक जुलाई से थी। शुक्रवार की रात वह खाना खाने के बाद परिजनों के साथ कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब पांच बजे जब परिजन उठे तो उनको घर में न देखकर बाहर तलाश करने लगे। घर से कुछ दूर पर स्थित आम के पेड़ में रस्सी के सहारे उनका शव लटकता हुआ मिला। जिसके बाद तत्काल घर के परिजनों ने ग्राम प्रधान सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। जानकारी के बाद पहुंची दुद्धी कोतवाली पुलिस ने शव...