बलरामपुर, जून 13 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नेवाजपुर निवासी फिरोज ने बताया कि उनके 65 वर्षीय चाचा कुतुबुल्ला गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे घर से खेत को गए थे। शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह गांव के चरवाहों ने उनका शव एक पेड़ के नीचे पड़ा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाने पर दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि कुतुबुल्ला के दो पुत्र शाहिद व वाहिद हैं। जो इस समय परिवार के साथ मुंबई में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पुलिस ने घटना की सूचना उन्हें दे दी है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिं...