लखनऊ, जनवरी 28 -- कुड़वार, संवाददाता। बुधवार सुबह घर से चाय नाश्ता करके निकले अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बगल गांव के जंगल में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव से जुड़ा है।गांव निवासी योगेन्द्र कुमार(50)पुत्र स्व.सुरेश कुमार बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से चाय नाश्ता करके निकला।थोड़ी ही देर बाद बगल के गांव दुल्लापुर के जंगल में लकड़ी बिनने गए लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति पेड़ में रस्सी के सहारे लटका है।सूचना पर पहुंचे परिवारजनों ने मृतक की शिनाख्त के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना पर फारेंसिंक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया।फोरेंसिक टीम के नमूने एकत्रित करने के बाद वरिष्ठ उपनिरीक्ष...