लखनऊ, मई 28 -- श्रावस्ती संवाददाता गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलाभारी के मजरा कमली गांव में 20 वर्षीय विजय कुमार उर्फ बेगे गंगाराम का शव बेर के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने जिन्होंने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। घटना रात 10 से 11 बजे के बीच के आसपास की बताई जा रही है। गिलौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमला भारी के मजरा कमली निवासी विजय कुमार उर्फ बेगे पुत्र गंगाराम उम्र 20वर्ष जोग्राम पंचायत कमला भारी के मजरा कमली का रहने वाला था। मंगलवार शाम को अपने घर से कहीं गया हुआ था। देर रात 10:00 बजे के बाद परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन मिलना शुरू किया तो फोन नहीं उठा परियों ने इधर-उधर तलाश किया। 11:00 बजे के आसपास गांव के बाहर बर के पेड़ पर गमछा के सहारे फंदे से लटकता हुआ ...