सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में शनिवार देर शाम 25 वर्षीय संतोष गुप्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले रविवार रात पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनैना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के पिता की तहरीर पर की है। घटना के बाद से आरोपित पत्नी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। भगवतपुर गांव निवासी संतोष गुप्त पुत्र अज्ञाराम उर्फ लवकुश गुप्त गांव में ही किराए के मकान में पत्नी सुनैना और दो वर्षीय बेटे के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। इसके कुछ देर बाद संतोष की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ...