बुलंदशहर, मई 10 -- नगर के मोहल्ला देवीपुरा क्षेत्र से शुक्रवार दोपहर को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के समीप नाले से बरामद हुआ है। युवक बीती शाम से लापता था। पुलिस की मानें तो युवक के शरीर पर कोई घाव नहीं मिला है। ऐसे में उसकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नगर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला देवीपुरा विश्राम वाली गली निवासी शाहिद(22वर्ष) गुरुवार को अपने घर से निकला था। गुरुवार शाम से उसके लापता होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, किंतु उसका पता नहीं चल सका। शुक्रवार दोपहर को उसका शव घर के समीप ही नाले से बरामद हुआ। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई घाव का निशान नहीं ...