सीतापुर, सितम्बर 19 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर के बजेहरा में गुरुवार की तड़के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाली में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सदरपुर गांव के निवासी विंद्रा (40) पुत्र सेवन गौतम बुधवार की शाम को शराब के नशे में घर आए थे। घर पहुंचने पर पत्नी ऊषा (36) व उसके आशिक प्रदीप पुत्र दुलारे ने उसे लात-घूंसों व डंडे से जमकर मारापीटा। विंद्रा मार से बचाव के लिए घर से बाहर भागा और अपने घर के बगल दक्षिण सूखी पड़ी नाली एक फिट गहरी व चौड़ी नाली के बीच गिर गया। विंद्रा की पत्नी व आशिक प्रदीप उसे नाली से उठाकर देखने के बजाय सो गए और रात करीब तीन बजे शोर मचाया की बिंद्रा की मौत हो गई है। लखनऊ में मजदूरी करने गए मृतक के भाई गया प्रसाद व उनकी बहन गुरुवार की सुबह घर पहुंचे। पड़ोसियों से पूरी जानकारी के बाद घटना...