संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर अंधेरी बाग चौराहे के निकट देशी शराब की दुकान के समीप लगभग तीस वर्षीय एक प्लम्बर का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे नाली में औंधे मुंह पड़ा मिला है। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। शुक्रवार को सुबह परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत को लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हत्या बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा। नगर पंचायत हरिहरपुर के वार्ड नम्बर तीन सूर्यनगर निवासी मनोज कन्नौजिया पुत्र स्व. सूरत अपनी बुजर्ग मां और दो छोटी बहन के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की देर शाम ...