बुलंदशहर, जुलाई 29 -- कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग समेत दो बहन लापता हो गईं। परिजनों ने उनको तलाशने में नाकाम रहने के बाद देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित पिता ने दोनों पुत्रियों को अज्ञात शख्स द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई गई है। देहात पुलिस ने दोनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। नई मंडी रिपोर्टिंग चौकी के आवास-विकास द्वितीय क्षेत्र की एक कालोनी निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली देहात में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 11 जुलाई की सुबह उसकी 22वर्षीय और 15वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गईं। उनके द्वारा नाते-रिश्तेदारियों समेत सभी संभावित स्थानों पर दोनों पुत्रियों को काफी तलाश किया गया, किंतु उनका कहीं पता नहीं चल सका है। पीड़ित पिता ने आशंका जताई कि उनकी पुत...