रुडकी, दिसम्बर 9 -- इमलीखेड़ा गांव निवासी भारती का विवाह एक माह पूर्व हरजौली जट गांव निवासी विशाल के साथ हुआ था। सोमवार देर रात करीब 11 बजे से विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को आग लगा ली। घर से आग की लपटे उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। भारती के पिता, इमलीखेड़ा गांव निवासी सुभाष ने मंगलौर कोतवाली पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। सुभाष ने पुलिस दी गई तहरीर में कहा, बेटी की शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था। विवाहिता का पति विशाल और उसके परिवार वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने मना क...