संभल, दिसम्बर 7 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सेंडोरा में शुक्रवार शाम गर्भवती की मौत के बाद शनिवार को मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए श्मशान में अंतिम संस्कार रुकवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश का आरोप लगाया है। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सेंडोरा निवासी मुन्नी पत्नी जीतू (22) की शुक्रवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मृतका के मायके पक्ष को दी। सूचना मिलते ही मायके वाले शनिवार दोपहर गांव पहुंचे, जहां उनकी ससुराल पक्ष से कहासुनी हो गई। इसी बीच ससुराल पक्ष के लोग बिना पोस्टमार्टम कराए शव को बबराला थाना क्षेत्र स्थित राजघाट गंगा घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले गए। मायके वालों ने हत्या का ...