हापुड़, नवम्बर 1 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में शनिवार सुबह एक महिला का शव पंखे पर लटका मिला। मकान स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे पर नीचे उतार कर उसकी पहचान जिला बिजनौर थाना धामपुर के मोहल्ला रानी बाग निवासी 38 वर्षीय संगीत उर्फ संजू के रुप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतका संगीत उर्फ संजू एक मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टॉफ के पद पर कार्यरत थी और गांव अनवरपुर निवासी एक व्यक्ति के किराए के कमरे में रहती थी। पुलिस के अनुसार मृतका का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसमें उसने अपने पति पर दहेज का मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ था। इसी वजह को लेकर वह तनाव में थी। शनिवार सुबह संगीत का कमरा नहीं खुला तो मकान स्वामी को शक हुआ। जिसके बाद उसने आ...