सोनभद्र, जुलाई 25 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग किनारे खड़े दो ट्रक गुरुवार की देर रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में धूं-धूं कर जलने लगे। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि आसपास के रहवासी अपने घरों को छोड़ दूर सुरक्षित स्थान पर पहंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने दो घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। डाला चौकी क्षेत्र के बाड़ी में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग के किनारे दो ट्रक पिछले दस दिनों से खडे़ थे। गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे पहले एक ट्रक में आग लग गई देखते-देखते दूसरी ट्रक को भी आग ने अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस पास के रहवासी घर से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। अगलगी की सूचना वाहन स्वामी रमेश जैन व डाला पुलिस को...