बुलंदशहर, जून 24 -- नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो लड़कियों को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया। इनमें एक लड़की नाबालिग है। पीड़ित पक्षों ने आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में एक मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 19 जून की शाम को उसकी 17वर्षीय पुत्री घर से सामान लेने गई थी। उसके काफी देर तक वापस न आने पर खोजबीन की गई, किंतु उसका पता नहीं चल सका। खोजबीन के दौरान एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो पता चला कि मोहल्ले का ही आरोपी कुनाल उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। इस पर उसने आरोपी के घर पहुंचकर अपनी पुत्री के बारे में पूछा तो आरोपी कुनाल के भाई नितिन और अतुल ने उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित पिता ने पुत्री के साथ अनहोनी क...