बुलंदशहर, अक्टूबर 16 -- कोतवाली नगर और कोतवाली देहात क्षेत्र से तीन लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। इनमें दो लड़कियां नाबालिग हैं। तीनों लड़कियां बिना बताए घर से निकली हैं। एक लड़की टयूशन जाने के दौरान लापता हुई, जबकि एक लड़की अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। पुलिस ने तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला फैसलाबाद क्षेत्र निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 14 अक्तूबर की दोपहर को उनकी 19वर्षीय पुत्री घर से टयूशन पढ़ने के लिए कचहरी के नजदीक गई थी। आरोप है कि पुत्री के देर शाम तक वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू की गई। पीड़ित पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी ...