कौशाम्बी, फरवरी 20 -- संदीपन घाट के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय की दो छात्राएं गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गईं। घायलों को एंबुलेंस से चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय से गुरुवार को लहूलुहान हालत में दो छात्रा राधिका और पायल को चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार चिकित्सकों ने किया। इसके बाद चिकित्सकों ने दोनों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। इस संबंध में सीएचसी निरीक्षक डा. मुक्तेश द्विवेदी का कहना है कि छात्रा के अनुसार बाथरूम में स्नान करने के दौरान फिसल कर गिर गई थी। जिससे चोट लग गई है। जबकि...