गंगापार, दिसम्बर 10 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव निवासी 27 वर्षीय संजय सिंह पुत्र सालिकराम की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। मृतक के पिता सालिकराम ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका बेटा संजय बीते मंगलवार को अपने दो साथियों के साथ पुणे जाने के लिए घर से निकला था। देर रात उसके साथियों ने घर आकर सूचना दी कि संजय की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। यह सुनकर हम सभी के होश उड़ गए, और पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला जबकि संजय का सिर अब तक नहीं मिल पाया है। इससे परिवार को संदेह है...