संभल, दिसम्बर 4 -- बबराला रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार शाम दर्दनाक हादसे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना स्थल पर देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के पास से मिले फोन नंबर एवं एक पर्चा पर मृतक युवक का नाम और गांव का नाम लिखा हुआ था उसके जेब में मिला। उसके आधार पर पुलिस ने फोन कर परिजनों को सूचना दी। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजुआ नगला निवासी विशंभर यादव पुत्र धर्मवीर यादव पंजाब के लुधियाना में रहकर अपने पत्नी और बच्चों के साथ मोमोज की ठेली लगाकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता था। बुधवार शाम जब ट्रेन बबराला स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी अचानक संदिग्ध हालात में विशंभर रेलवे ...