गाज़ियाबाद, मार्च 8 -- मुरादनगर,संवाददाता।नगर की महाजनान कॉलोनी में संदिग्ध हालात में झुलसी महिला की दिल्ली के अस्पताल में शुक्रवार रात को मौत हो गई। परिजनों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का आरोप लगाया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। डासना निवासी महिला भूरी की शादी मुरादनगर के महाजनान कॉलोनी निवासी एक युवक से हुआ था। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग काफी समय से दहेज में कार व दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे। आरोप है कि दहेज ना लाने पर गत 28 फरवरी को ससुराल पक्ष ने लोगों ने महिला के साथ मारपीट की और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग की ऊॅची लफ्टे देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे बुझाया। कॉलोनी के लोगों ने महिला को स्थानीय अस्पतल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी। हालत गंभीर होने पर महिला को दिल्...