गौरीगंज, अगस्त 8 -- शुकुल बाजार, संवाददाता । गुरुवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे नाले के पास झाड़ियों में दूध विक्रेता का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के दखिनगांव ग्राम पंचायत के पूरे लदई निवासी दूध विक्रेता भवानी कोरी गुरुवार की देर शाम कस्बे में दूध बेचकर घर लौट रहे थे। जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजन तलाश में निकले। तलाश के दौरान उनका शव गांव के पास हैदरगढ़-सुबेहा मार्ग से दखिनगांव जाने वाली सड़क किनारे नाले के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक क...