कौशाम्बी, जनवरी 14 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पन्नोई गांव निवासी एक युवक की मंगलवार को संदिग्ध दशा में जलकर मौत हो गई। देर शाम उसका शव घर के समीप स्थित पशुबाड़े (गोंड़ा) में पड़ा मिला। पुलिस ने युवक की मानसिक हालत खराब बताई है। परिजनों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पन्नोई निवासी 28 वर्षीय महेश कुमार पुत्र लवकुश पासी किसानी के कामों में पिता का हाथ बंटाता था। घर के समीप उसका एक पशुबाड़ा (गोंड़ा) बना हुआ है। ज्यादातर वह इसी में रहता था। मंगलवार को पशुबाड़े में संदिग्ध दशा में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। देर शाम पशुबाड़ा पहुंचे परिजनों ने युवक का जला हुआ शव पड़ा देखा तो चीख पड़े। शोर-शराबा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छा...