मेरठ, जनवरी 17 -- सरधना। महादेव गांव से दौराला अपने घर जाने को निकला एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी थी। दौराला निवासी वंश पुत्र रामभरोसे सरधना के महादेव गांव में अपनी बुआ सीमा पत्नी मोहित के पास रहकर पढ़ाई करता है। वंश सरधना के एक कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र है। बीते बुधवार को वह अपनी बुआ से सौ रुपये लेकर दौराला घर जाने को निकला था। रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने एक-दूसरे से फोन पर संपर्क किया। पता चला कि वंश अपने घर पहुंचा ही नहीं जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। तभी से परिजन उसकी तलाश में लगे हुए हैं, लेकिन उसका कुछ पता नह...