बागपत, सितम्बर 9 -- बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 11 की छात्रा लापता हो गई। छात्रा के पिता ने युवक और उसकी बहन के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है रविवार को किशोरी के माता पिता अपने खेतों पर गए हुए थे। इस दौरान छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई किशोरी के माता पिता वापस आये तो घर पर किशोरी के ना मिलने पर उन्होंने उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नही मिली। बाद में पता चला कि पास के ही गांव का एक युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...