गोरखपुर, नवम्बर 20 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय में पढ़ रही एक छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। छात्रा की गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने चिलुआताल पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी बेटी बीएससी फोरेंसिक साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह परिसर में स्थित बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे हॉस्टल के मैनेजर ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि उनकी बेटी कमरे में नहीं है और हॉस्टल परिसर में भी कहीं दिखाई नहीं दे रही है। इसकी सूचना 112 नंबर पर भी दी गई थी। पिता ने बताया कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे चिंता और बढ़ गई है। प...