संभल, जुलाई 27 -- थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव धर्मपुर कुइया में शुक्रवार रात एक 18 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो बेटी को फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव धर्मपुर कुईया निवासी दुर्गेश पुत्री वीरपाल सुभद्रा चेतना इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। शुक्रवार रात वह अपने कमरे में अकेली सोई थी। सुबह देर तक कमरे से कोई आहट न आने पर परिजनों को चिंता हुई। जब खिड़की से झांककर देखा तो दुर्गेश पंखे से फंदे पर झूलती मिली। परिजनों का कहना है कि दुर्गेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। वह पढ़ाई में सामान्य थी और व्यवहार में भी कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने...