हरदोई, नवम्बर 2 -- संडीला, संवाददाता। कस्बे के मंडई मोहल्ले में एक युवक की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। ऊपरी मंडी निवासी जन्नतुन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र परवेज उर्फ गोलू पिछले दो वर्ष से शराफुद्दीन की टेंट की दुकान पर लेबर का काम करता था और उसके घर में ही रहता था। बताया कि परवेज का दुकान के अन्य लेबरों से विवाद चल रहा था, जिन्होंने पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी थी। तहरीर के अनुसार, जब परवेज ने बकाया मजदूरी मांगी तो उक्त लोगों ने उसे घर में बंद कर मारपीट की और पैसा देने से मना कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने 5 अगस्त को थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। आरोप है कि शनिवार की दोपहर परवेज नमाज पढ़ने मस्जिद गया था, तभी उ...