बिजनौर, सितम्बर 22 -- ग्राम नरगदी स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी के चौकीदार को संदिग्ध परिस्थितियों गोली लग गयी। जिसे उपचार ले लिए सीएचसी में भर्ती कराया। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। ग्राम नरगदी निवासी विकास पुत्र धन सिंह 45 वर्ष गाँव मे निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चौकीदार है। रविवार की देर रात्रि करीब साढ़े नौ बजे विकास अपने घर से पानी की टंकी पर जा रहा था। आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने उसको गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अवस्था में विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे बिजनौर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने बताया मामले की जांच ...