अलीगढ़, सितम्बर 28 -- चण्डौस। कस्बा के डावर रोड निवासी प्रमोद कुमार पुत्र शंकर उम्र 30 वर्ष शुक्रवार की देर रात डावर रोड स्थित एक निजी स्कूल के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में मिला था जिसको परिजनों उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां शनिवार की दोपहर युवक ने दम तोड़ दिया। युवक के परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात युवक खाना खा कर बाहर घूमने के लिए निकला था जिसके कुछ समय बाद डावर रोड पर वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था जिसको नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां शनिवार की दोपहर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाल रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में कोतवाली पर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...